शिवपुरी। शासन के निर्देशों के तहत शिवपुरी नगर सहित जिले के नगरीय निकायों के चौराहों को सिटी ऑफ लॉवर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों के चौराहो पर आकर्षक एवं हरियाली से भरे हुए खूबसूरत फूलों के पौधे लगाए जाएगे।
उक्त आशय के जानकारी आज अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयाजित समय अवधि (टी.एल.) की बैठक में दी। बैठक में जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य सहित जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री शेख ने बैठक में जाति प्रमाण पत्रों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि 30 जून तक आवेदन पत्र जमा न करने की स्थिति में शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने शाला भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बीआरसी एवं जनपद पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक आहूत कर समीक्षा करें और निर्माण कार्यों के छायाचित्र भी अपलोड करें।
Social Plugin