शिवपुरी। जिले के कोलारस क्षेत्र में बीती रात्रि को एक शादी समारोह में गए लगभग दर्जन भर लोगों की हालत बिगड़ गई। रात्रि 12 बजे इन लोगों केा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान इनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जो भी लोग बीमार हुए है वह खाना खाने से हुए है। हालांकि उन्होंने फूड पॉईजनिंग की खबर को सिरे से नकारा और उपचार का लाभ ले रहे सभी मरीजों को खतरे से बाहर बताया।
बताना होगा कि बीती रात्रि को शिवपुरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत बड़ा सहालग था। जिसमें अनेकों लोग शादी विवाह समारोह में गए हुए थे। ऐसे में कोलारस क्षेत्र में एक ही रात में मरीजों की जब कतार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगी तो लोगों में अफवाह फैल गई कि यहां फूड पाईजनिंग के चलते लोग बीमारी हुए है जिसमें बड़े-बूढ़े, महिला व बच्चे भी शामिल है।
ऐसे में इस खतरे को भांपते हुए तुरंत अस्पताल के कर्मचारी सतर्क हो गए लेकिन जब उनका इलाज किया गया तो वह बासा खाना से बीमार होना पाए गए।