शिवपुरी-पाल बघेल समाज शिवपूरी की युवा इकाई द्वारा लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर युवाओं द्वारा सर्वप्रथम देवी अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर अहिल्याबाई की न्यायप्रियता और उनके बलिदानी रूप पर प्रकाश डाला। जयंती के दिन समाज के युवा सदस्यों ने माधव चौक स्थित चंदरमौलि महादेव मंदिर के सामने स्टॉल लगाकर ठन्डे शरबत का वितरण किया गया। शरबत वितरण का यह पुनीत कार्य सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक जारी रहा। शरबत वितरण में पूर्व जनपद अध्य्क्ष रामप्रसाद बघेल, गोपाल पाल, मानसिंह ठेकेदार, भगवत सिंह पाल, राजकुमार पाल पार्षद, होतम पाल, नीरज पाल, बलवीर पाल, विपिन पाल, राकेश पाल, रघुवीर पाल, नरेंद्र बघेल, नरेश पाल, नेपाल बघेल, दीपक सिंह बघेल, आशु पाल,अरविन्द पाल, मनोहर पाल आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।