क्लेट में भारत के टॉपर आकाश जैन का आज होगा सम्मान

शिवपुरी। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कोलारस की संस्था सेठ बाबूलाल जैन परमार्थ समिति कोलारस द्वारा क्लेट परीक्षा में भारत भर में टॉपर रहे आकाश जैन का सम्मान शनिवार को कोलारस के सौरभ गार्डन में आयोजित किया जाएगा।

देर शाम आयोजित होने वाले इस समारोह में जहां जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे वहीं पुलिस प्रशासन और न्यायिक सेवा से जुडे वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे सेठ बाबूलाल जैन परमार्थ समिति एवं एडीजे भिंड डॉ. कुलदीप जैन के विशिष्ट प्रयासों से आयोजित किए जा रहे हैं।

इस समारोह में न केवल जिले की कोलारस विकासखंड की विशिष्ट प्रतिभा क्लेट टॉपर आकाश जैन का स मान किया जाएगा वरन इस अवसर पर विभिन्न विद्वान वक्ताओं द्वारा प्रतिभावान बच्चों को मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

इस समारोह में जिला कलेक्टर राजीव चंद्र दुबे, पुलिस अधीक्षक युसुफ कुर्रेशी, एडीएम जेडयू शेखए कोलारस एसडीएम आरके पांडे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश डिंडोरी एसएस वैश्य, सिविल जज मुंगावली हेमंत अग्रवाल, सिविल जज कोलारस केशव मणि सिंघल एवं पूर्व विधायक कोलारस देवेन्द्र जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में स मलित होंगे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा शॉल, श्रीफ ल और स्मृति चिन्ह के विशिष्ट पदक से क्लेट टॉपर आकाश जैन पुत्र विजय जैन का स मान किया जाएगा इस आयोजन में सभी गणमान्य नागरिकों से भागीदारी करने की अपील आयोजक संस्था सेठ बाबूलाल जैन परमार्थ समिति द्वारा की गई है।