शिवपुरी। कांग्रेस ने नेताओ ने आज कहा है कि हम करेगें भाजपा के नेताओ का नागरिक अभिनंदन अगर सिंध का पानी शिवपुरी आया। यह बात आज कांग्रेस ने आज पत्रकारवार्ता आयोजित कर जलक्रांति सत्याग्रह को समर्थन देने की घोषणा करते समय कही।
कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारवार्ता में कहा कि सिंध का पानी कौन लाया यह मुद्दा अब बेमानी हो चुका है। शिवपुरी का बच्चा बच्चा इससे परिचित है। इसलिए कांग्रेस श्रेय की राजनीति से अपने आपको दूर कर रही है। उन्होंने योजना में बाधा के लिए प्रदेश सरकार को जि मेदार ठहराया जिनके इशारे पर नेशनल पार्क के डायरेक्टर शरद गौड ने अड़ंगा खड़ा कर दिया है।
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने यहां तक कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार का जो रवैया है उससे जाहिर हो रहा है कि 10 साल तक शिवपुरी में सिंध का पानी नहीं आयेगा लेकिन कांग्रेस जनक्रांति सत्याग्रह आंदोलन के साथ है और कांग्रेस के नेता जनता की इस लड़ाई में धरने से लेकर अनशन तक करेंगे।
इस पत्रकारवार्ता में नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा, पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी अमिताभ हर्षी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, जपं उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, खलील खान, हरवीर सिंह रघुवंशी सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।