शिवपुरी। शहरवासियों और आमजन के लिए ग्वालियर वायपास रोड़ पर आज लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के तत्वाधान में हजारों नागरिकों के लिए गर्मी से राहत देने का कार्य किया गया। इस जनसेवा कार्य में कोलारस विधायम रामसिंह यादव भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने स्वयं लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के इस जनसेवा कार्य में भाग लिया। जहां आमजन को केन्ट आर.ओ का शुद्ध शीतल जल व शरबत पिलाकर इस अनूठी पहल को सराहा। इस दौरान विधायक श्री यादव ने अपने संबोधन में यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई दी कि उन्होंनेे हजारों यात्रियों, ट्रक चालकों व अन्य वाहन चालक व सवारियों के लिए ग्वालियर वायपास पर ठण्डा पानी और शरबत पिलाकर जो जनसेवा की नि:संदेह वह सराहनीय है। इस सेवाकार्य के लिए उन्होंने यूनियन के अध्यक्ष अब्दुूल रफीक अप्पल की खुले मन से प्रशंसा की और स्वयं ने भी योगदान देने के प्रति यूनियन ने आभार जताया। इस दौरान इस जनसेवा कार्य में नगर पंचायत कोलारस के अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे भी शामिल हुए जिन्होंने भी इस सेवा के लिए लगाई स्टॉल पर खड़े होकर आमजन को शीतल पेय व शरबत पिलाया और वितरण किया। इस सेवा कार्य में यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल, विवके सिंघल, मुकेश राठौर के अलावा कांग्रेस पार्टी के रामकुमार शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष जगामोहन सिंह सेंगर, सफदरबेग मिर्जा, खलील खान, हरवीर रघुवंशी, व्यावसायी राजेश पाठक, राकेश मेहता, हनीफ खान टोनी, सुल्तान खान, मुन्नू भाई, लालाराम गुर्जर, अनिल भोला, लालाराम जाटव, पप्पू जापान व पप्पू राठौर सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस दौरान सुबह 9 बजे से संचालित इस स्टॉल पर देरशाम तक हजारों लोगों ने शीतल जल और शरबत का आनन्द लिया और लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।