शिवपुरी। ऊँ नम: शिवाय मिशन के शिवलोक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मिशन के सदस्य पं. रामेश्वर दयाल शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक भागवत दर्शन का विमोचन पोहरी विधायक प्रहलाद भारती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मिशन के अध्यक्ष दामोदर राठौर द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विशिष्ठ अतिथियों में अनूप गोयल पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल धर्मशाला, राजेश भार्गव कोलारस उपस्थित थे। मिशन के अध्यक्ष द्वारा मंदिर में अष्टधातु सोना, चांदी, तांवा, पीतल, पारा, रुद्राक्ष, स्फटिक आदि के निर्मित शिवलिंग स्थापित करने की बात कही। कार्यक्र में आचार्य पं. ब्रजभूषण, अरुण अग्रवाल, मोहरपाल सिंह चौहान, जीएस सक्सेना, आशा कुलश्रेष्ठ, आदित्य शिवपुरी, रामेश्वर राठौर आदि शिवभक्तों का विशेष सहयोग रहा।