बदरवास। कस्बे व आसपास के क्षेंत्र से पिछले एक माह में 8 युवतियां व नाबालिगों के गायब होने के मामले सामने आए है। गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस इनमें से किसी भी मामले में अभी तक गायब हुई युवतियों की तलाश नही कर पाई है। किसी मामले में अपहरण तो किसी मामले में गुमशुदगी के मामले दर्ज है और उनके परिवार वाले परेशान है। बीते रोज भी बदरवास के कटरा मौहल्ला से एक युवती गायब हो गई जिसमें भी पुलिस ने आवेदन लेकर मामले को चलता कर दिया।