शिवपुरी। करैरा के ग्राम डेहटा सानी में रहने वाली एक नाबालिग लड़की रचना(15) पुत्र गजराज रावत ने बीती रात अपने ही घर मेें फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। लड़की ने ऐसा क्यों किया इसका अभी खुलासा नही हो पाा है वही पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।