कर्ज में डूबे कर्मचारी ने लगाई फांसी

शिवपुरी। शहर के फिजीकल क्षेंत्र स्थित बाबू क्वाटर में रहने वाले पीडब्लूडी में क्लर्क के पद पर कार्यरत कर्मचारी सत्यनारायण भार्गव ने शनिवार की शाम अपने ही घर में खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। परिजनो की मानें तो सत्यनारायण के ऊपर काफी कर्जा था और वे इस कर्जे को लेकर कई दिनो से मानसिक तनाव में थे। घटना के वक्त सत्यनारायण की पत्नी अपने दूसरे मकान पर गई हुई थी जबकि फांसी लगाने से पूर्व सत्यनारायण ने दो बेटियों में से एक बेटी पढऩे के लिए कोचिंग गई हुई थी जबकि दूसरी बेटी को सत्यनारायण ने दूध लेने के लिए बाजार पहुंचा दिया। बेटी जब तक दूध लेकर वापस घर आती तब तक यह घटना हो गई। घटना की सूचना फिजीकल पुलिस को दी गई जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि परिजनो में से मृतक के भाई ने इस घटना के पीछे सत्यनारायण के विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित एक होमगार्ड सैनिक पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। हालांकि मामले में क्या हकीकत है यह तो जंाच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।