पूछताछ के बाद संदेह के आधार पर पकड़े गये सफाईकर्मी को छोड़ा

शिवपुरी। करैरा नगर पंचायत में सफाईकर्मी के पद पर पदस्थ देवेन्द्र नामक जिस युवक को करैरा पुलिस ने हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक में महिला के साथ हुई लूट के संदेह पर पकड़ा था उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। सफाईकर्मी देवेन्द्र के समर्थन में करैरा के समस्त सफाईकर्मी एकजुट हो गये थे और उन्होंने देवेन्द्र को निर्दोष बताते हुए तुरंत छोड़े जाने की मांग की थी। उप निरीक्षक नवल सिंह ने बताया कि देवेन्द्र सिंह से इसलिए पूछताछ की गई क्योंकि बैंक के सीसी टीव्ही कैमरे में उसका फोटो आया था। उन्होंने बताया कि सीसी टीव्ही कैमरे में जिस लाल शर्ट पहनें संदिग्ध व्यक्ति का फोटो आया है उसका पता नहीं चल सका है। श्री सिंह ने कहा कि यदि जांच में आवश्यकता हुई तो पुन: देवेन्द्र से पूछताछ की जा सकती है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार करैरा नगर में मंगलवार को अपने दामाद के साथ भारतीय स्टेट बैंक की गांधी रोड शाखा से 40 हजार रुपये निकालकर जा रही थी जहां कुछ बदमाशों ने महिला के हाथ से बैग छीन लिया था। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण कायम कर बैंक की शाखा से सीसी टीव्ही कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें नपं का सफाईकर्मी भी दिखा इसके अलावा लाल शर्ट में सिर पर साफी बांधे एक अन्य व्यक्ति भी सीसी टीव्ही में कैद था। जिसके आधार पर पुलिस ने देवेन्द्र को पकड़ लिया था और उसे थाने में बिठा रखा है। पिछले तीन दिनों से देवेन्द्र पुलिस कस्टडी में है। जिससे सफाईकर्मियों और उसके समाज के लोगों में आक्रोश पनप गया।