अघोषित विद्युत कटौती से बढ़ी आमजन की परेशानी

शिवपुरी। अघोषित विद्युत कटौती का दौर शुरू हो गया है जबकि इन दिनों गर्मी अपनी चरम सीमा पर है। ऐसी स्थिति में शहर में 17 से 18 घंटे बिजली की कटौती होनी शुरू हो गई है जिससे जनता त्राहि-त्राहि कर उठी है, लेकिन विद्युत विभाग इस ढर्रे को सुधारने की कोशिश तक नहीं कर रहा है। बिजली विभाग की मनमानी के चलते जनमानस को यह दुविधा उठानी पड़ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में सुबह से ही विद्युत कटौती का दौर शुरू हो जाता है और जो रातभर चलता है। 24 घंटे में शहरवासियों को सिर्फ सात से आठ घंटे ही बिजली मिल रही है। कटौती सुबह 6 बजे से प्रारंभ होती है जो 1 बजे तक चलती है। इसके बाद दोपहर में भी कटौती शुरू कर दी जाती है। एक दो घंटे बिजली आने के बाद शाम को और रात में भी कटौती का दौर शुरू रहता है ऐसी स्थिति में गर्मी से जूझना लोगों को मुसीबत का सबब बन रहा है। शहर की बिगड़ी हालत के लिये कोई भी जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहा है। ऐसी स्थिति मेें यह समस्या बढ़ती जा रही है। जनता अगर बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलती है तो उन पर मुकदमे लाद दिये जाते है जिस कारण जनमानस भी जनता ने भी आवाज उठानी बंद कर दी है।