अनुपस्थित पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं समूहों के विरूद्ध कार्यवाही

शिवपुरी। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पोहरी जिला शिवपुरी द्वारा गत दिवस हुसैनपुर, जरियाकलां, बागलोन एवं जाखनोंद आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पांच-पांच दिन के मानदेय काटने, दो सहायिकाओं को पद से पृथक करने तथा आंगनवाड़ी केन्द्र हर्रई, बागलोन एवं जाखनोंद के स्वसहायता समूहों को नियमित नाश्ता न दिए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास पोहरी ने बताया कि ग्राम बागलोन में पदस्थ  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीना आदिवासी, ग्राम जाखनोंद में श्रीमती अनेगा यादव एवं ग्राम बागलोन में श्रीमती रामवती केन्द्र पर अनुपस्थित पाए जाने पर प्रत्येक के मान से 5 दिवस का मानदेय काटने की कार्यवाही की गई।

जबकि ग्राम हुसैनपुर में पदस्थ सहायिका श्रीमती शिरोमणि एवं ग्राम जरियाकलां-02 में पदस्थ श्रीमती संध्या शर्मा को ग्राम में निवास न करने एवं अपने कर्तव्यों का पालन न करने पर पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।

इसके साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र हर्रई के गणपति स्वसहायता समूह, आंगनवाड़ी केन्द्र बागलोन के ठाकुरबाबा स्वसहायता समूह, आंगनवाड़ी केन्द्र जाखनोंद के आजाद स्वसहायता समूह द्वारा खाना, नाश्ता नियमित न दिए जाने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए है।