शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के शिवशक्ति कॉलोनी में बीती रात्रि एक चोर को चोरी करते हुए गृहस्वामी ने पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गये चोर के खिलाफ धारा 457, 380, 511 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी आलम चंद पुत्र मूलचंद शर्मा निवासी शिवशक्ति कॉलोनी सिद्धेश्वर धर्मशाला के पीछे मकान स्थित है। कल शाम वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गये हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था।
रात्रि करीब डेढ़ बजे सलीम उर्फ शरीफ खान निवासी लुधावली ने उनके मु य दरबाजे का ताला तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर गया। इसके बाद चोर अंदर के कमरों में लगे ताले तोड़ रहा था तभी गृहस्वामी आलमचंद वहां आ गये और उन्होंने देखा कि उनके मु य दरबाजे का ताला टूटा हुआ है।
जिस पर उन्हें समझते देर नहीं लगी और उन्होंने तत्परता के साथ अपने मकान में प्रवेश किया जहां चोर ताले तोडऩे में मशगूल था उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी। बाद में पुलिस को सूचना दी और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।