मेडीकल कॉलेज संघर्ष समिति आज निकालेगी जूता हाथ मौन डाण्डी यात्रा

0
शिवपुरी। शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज की स्थापना को लेकर संघर्षरत शिवपुरी मेडीकल कॉलेज संघर्ष समिति द्वारा आज जूता हाथ मौन दाण्डी यात्रा निकाली जाएगी। समिति के संस्थापक रूपकिशोर वशिष्ठ, संयोजक परमानन्द गुप्ता, महामंत्री श्रीमती निर्मला गहोई, कार्य. मंत्री रामसिंह रावत, मंत्री मकबूल खान आदि के द्वारा मेडीकल कॉलेज बनाए जाने को लेकर यह दाण्डी यात्रा निकाली जाएगी। इस दाण्डी यात्रा में शामिल सभी लोग हाथों में जूता लेकर नंगे पैर मेडीकल कॉलेज स्थल तक चलेंगें और प्रदेश सरकार से इस मेडीकल के शीघ्र शुभारंभ होने की मांग की जाएगी।

इन मार्गों से गुजरेगी यात्रा
जूता हाथ मौन दाण्डी यात्रा यात्रा का शुभारंभ गांधी स्मारक से जैन कीर्ति चौराहा, कलेक्टरेट, लायन्स क्लब चौक जिला पंचायत के सामने राजावत कोठी नं.01, हाथीखाना, सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय, लायन्स क्लब चौक, शहीद तात्याटोपे स्मारक (माल्यार्पण) गुरूनानक चौराहा, सावरकर पार्क, महाराणाप्रताप चौराहा, झांसी रोड़, राजपुरा मार्ग, सुभाष चौक, बजरिया, सिपाही इमाम बाड़ा चौराहा, जैन मंदिर बड़ा बाजार, राधारमन मंदिर, शाही मस्जिद, नीलगर चौराहा, विष्णु मंदिर, माधवराव सिंधिया मार्ग चौराहा से निकलेगी।

इसी तरह यह यात्रा महावीर स्वामी मार्ग, रंगमहल, जैन कीर्ति स्तंभ, जयस्तंभ, मसान बाबा मंदिर, आर्य समाज रोड़, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, नरहरिप्रसाद शर्मा चौक, सहस्त्रबाहु चाक, जल मंदिर, मामा पान वाली गली चौराहा, कमलागंज, पीली कोठी, नवग्रह मंदिर, डॉ.अंबेडकर चौराहा, कंषाना फार्म हाउस, पंचमुखी हनुमान मंदिर, अंबिका कॉलेज के सामने से निकलकर बछौरा पहुंचेगी। जहां मेडीकल कॉलेज प्रांगण बछौरा मरघट में आमसभा का आयोजन किया जाएगा।

मेडीकलकॉलेज संघर्ष समिति ने शहर के सभी नागरिकों से इस जूता हाथ मौन दाण्डी यात्रा में अधिक से अधिक सं या में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है साथ ही जिस मार्ग से यह यात्रा निकलेगी वहां के समस्त नागरिकजनों से आग्रह है कि वह इस यात्रा शीतल पेयजल के माध्यम से स्वागत करें और यात्रा में शामिल हों। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!