शिवपुरी। एसपी एमएल छारी ने अपने स्थानांतरण के पश्चात 9 प्रधान आरक्षक और 51 आरक्षकों के तबादले कर दिये हैं। तबादला आदेश में कहा गया है कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक भोपाल के पत्र क्रमांक/कार्मिक/1892/2015/दिनांक 30.3.15 के निर्देशानुसार उक्त तबादले किये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक जानकीलाल, कमलेश यादव, कल्याण सिंह को थाना कोतवाली से क्रमश: थाना पोहरी, कोलारस और खनियांधाना में भेजा गया है।
प्रधान आरक्षक बृजेश दुबे को देहात से कोलारस, प्रआ रामब श भोज को पोहरी से थाना कोतवाली, प्रआ महेश कुमार को करैरा से थाना देहात, प्रआ अशोक कुमार को दिनारा से थाना कोतवाली, प्रआ छगनलाल को यातायात से थाना करैरा, प्रआ राकेश सेंगर को भौंती से थाना कोतवाली, प्रआ रविकांत शर्मा को मायापुर से थाना दिनारा को स्थानांतरित किया गया है।
आरक्षकों के स्थानांतरण में रणवीर सिंह को कोतवाली से थाना सुभाषपुरा, रामकुमार को कोतवाली से थाना करैरा, जगदीश रावत को कोतवाली से थाना नरवर, नरेश दुबे को कोतवाली से थाना कोलारस, संतोष वैस को कोतवाली से दिनारा, नंदकिशोर को कोतवाली से कोलारस, वीरबल सिंह को कोतवाली से अमोला, उदयसिंह तोमर को कोतवाली से कोलारस, नीरज सेंगर को कोतवाली से सीहोर, किया गया है
इसी प्रकार जितेन्द्र रायपुरिया को कोतवाली से इंदार, राजेश कदम को कोतवाली से रन्नौद, रहीस खान को कोतवाली से पिछोर, बालाप्रसाद को कोतवाली से पिछोर, केशव तिवारी को कोतवाली से यातायात, शेर सिंह को कोतवाली से भौंती, राजेश सिंह को कोतवाली से भौंती, महेश कुमार को थाना देहात से नरवर, सुनील शर्मा को देहात से थाना दिनारा, कौशलेन्द्र सिंह को सतनवाड़ा से देहात, अनिल सिंह को सुभाषपुरा से सतनवाड़ा भेजा गया है।
कोमल प्रसाद को करैरा से अमोला, रामहेत सिंह को नरवर से कोतवाली, दीवान सिंह को नरवर से देहात, इन्दल सिंह को दिनारा से कोतवाली, प्रहलाद सिंह को दिनारा से करैरा, महेन्द्र सिंह को अमोला से कोतवाली, महेन्द्र सिंह को अमोला से देहात, भगवती प्रसाद को सीहोर से करैरा, झंडू सिंह को सीहोर से थाना अजाक, बृजेश दांगी को कोलारस से अमोला, सुभाष यादव को कोलारस से सीहोर, हीरा सिंह को कोलारस से पिछोर, सुरेन्द्र राय को इंदार से कोतवाली,स्थानातंरण किया गया है।
इसी प्रकार शिवराज भगवत को बदरवास से कोतवाली, संतोष सिंह को पिछोर से बामौरकलां, बृजेश शर्मा को पिछोर से कोतवाली, अनिल कुमार को पिछोर से कोतवाली, शिवनरेश को भौंती से अजाक, अ तर खां को भौंती से बदरवास, नरेश कुमार को भौंती से कोतवाली, राजेश कुमार को भौंती से यातायात, इन्द्ररपाल को खनियांधाना से कोतवाली,भेजा गया है।
शिवेन्द्र सिंह को मायापुर से कोतवाली, सरदार सिंह को मायापुर से अजाक, शरद खैमरिया को अजाक से भौंती, देवेन्द्र कुमार को अजाक से मायापुर, विपिन शर्मा को अजाक से यातायात, राजवीर सिंह को यातायात से भौंती, कप्तान सिंह को यातायात से खनियांधाना, रोशनलाल को यातायात से मायापुर भेजा गया है।