भोपाल। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-3) का देवास-शिवपुरी के बीच फोरलेन का अधूरा पड़ा काम अगले 30 महीने में पूरा हो जाएगा। निर्माण प्रक्रिया 15 जून तक हर हाल में शुरू हो जाएगी। साथ ही इंदौर-अहमदाबाद एनएच का अधूरा पड़ा काम भी नवंबर तक पूरा हो जाएगा। मप्र के ये दोनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लंबे समय से अटके पड़े हैं।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े कामों को लेकर गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष व सांसद सुमित्रा महाजन ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की। इसमें गडकरी ने आश्वासन दिया कि मप्र के जो भी प्रोजेक्ट अटके हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। बैठक में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के आला अधिकारी भी मौजूद थे।