शिवपुरी। 15 से 31 जुलाई तक चलने वाले भाजपा के महासंपर्क अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक 15 मई को जिला मु यालय पर आयोजित होगी। इस बैठक में जिले के सभी 15 मण्डलों के अध्यक्ष, महामंत्री, महासंपर्क अभियान के प्रभारी, सहमंत्री, जिला कार्यसमिति के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी संपर्क अभियान के प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे एवं सह प्रभारी राघवेन्दू गौतम ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी।
डिजीटल सदस्यता अभियान के तहत जिले के लगभग दो लाख से अधिक सदस्य बनाये गये हैं। यह अभियान इन सभी नये सदस्यों के संपर्क पर केन्द्रित है।
विज्ञप्ति के अनुसार जिला और मण्डल स्तर के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर ये सदस्यों से व्यक्तिगण संपर्क स्थापित करेंगे और उन्हें पार्टी के सिद्धांतों, नीतियों और मूल्यों के बारे में जानकारी देंगे। श्री बिरथरे के अनुसार नये सदस्य से व्यक्तिगण संपर्क कर ााजपा के सामाजिक धरातल और पार्टी के सर्वसमाज की सहभागिता सुनिश्चित करना इस देशव्यापी अभियान का लक्ष्य है।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता नये सदस्य के मोबाइल से एक नये टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करके सदस्यता को कंफर्म करेंगे। कार्यकर्ता प्रत्येक नये सदस्य के एक प्रपत्र भी भरवाने का काम करेंगे जिसमें इसका संपूर्ण विवरण समाहित होगा। इस बीच इस सदस्यों को भी चिन्हित किया जायेगा। जिन्हें पार्टी के प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविरों में शामिल किया जायेगा।
ये प्रशिक्षण शिविर शीघ्र ही मंडल स्तर पर आयोजित होने हैं। श्री बिरथरे के अनुसार संपर्क अभियान में संलग्न सभी पदाधिकारी प्रतिदिन संपर्क का फीडबैकअप जिला मु यालय पर स्थापित ऑफिस पर दर्ज करायेंगे। इस अभियान के एक कार्यकर्ता को 250 प्राथमिक सदस्यों के साथ संपर्क स्थापित कर उनसे फार्म भरवाने का लक्ष्य दिया गया है।
पार्टी द्वारा नियुक्त मंडल प्रभारी 16 मई के बाद प्रतिदिन अपने मंडल के संपर्क अभियान की रिपोर्ट जिला बैकअप कार्यालय को देंगे। श्री बिरथरे ने सभी कार्यकर्ताओं से स मेलन में शामिल होने की अपील की है।
मंडल प्रभारी, सहसचिव नियुक्त
इस महासंपर्क अभियान के लिए पार्टी ने अपने नेताओं को मंडल स्तर पर जि मेदारियां दी हैं। प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे ने आज उनकी घोषणा की। शिवपुरी नगर के प्रभारी भरत अग्रवाल, सह प्रभारी हरिओम राठौर, ग्रामीण में प्रभारी अनुराग अष्ठाना, सहप्रभारी हरीशंकर दुबे।
कोलारस में बलवीर सिंह चौहान, विपिन खेमरिया, रन्नौद में भगवत सिंह यादव, धनपाल यादव, बामौरकलां में श्रीमती रतू जैन, मनोज परिहार, खनियांधाना में हर्ष त्रिपाठी, भानु चौधरी, पिछोर में हर्षवर्धन शर्मा, लोकपाल लोधी, खोड़ में वीरेन्द्र रघुवंशी, राजनारायण निगौती, करैरा में रमेश खटीक, हरीशंकर परिहार, नरवर में सोनू बिरथरे, नवल सिंह गुर्जर, सतनवाड़ा में गगन खटीक, मुरारी धाकड़, बैराड़ में अजय खैमरिया, विवेक पालीपाल, पोहरी के जितेन्द्र जैन, दिनेश सिंघल, दिनारा के सपना दुबे, शिवसिंह यादव प्रभारी सहप्रभारी होंगे।