शिवपुरी। शहर के पोहरी बस स्टैण्ड के पास एक बुलेरो वाहन के चालक ने बीती रात तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए रोड़ किनारे खड़ी जेसीबी में पीछे से जाकर भेड़ दी। इस घटना में बुलेरो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
बाद में वाहन चालक ने अपने मालिक को फोन पर सूचना दी कि वाहन चोरी हो गया जिस पर जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने हकीकत सामने लाते हुए वाहन चालक को हिरासत में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रविवार की रात एक बुलेरो वाहन चालक ने वाहन को जेसीबी में पीछे से भेड़ दिया। इसके बाद वाहन चालक ने मालिक को सूचना दी कि वाहन उसके घर खड़ा था जिसको कोई चुराकर ले गया है। बाद में जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त हालत में पोहरी बस स्टैण्ड के पास से बरामद कर ली।
बाद में पता चला कि वाहन चालक से गाड़ी एक्सीडेंट हो गई थी और वह अपनी गलती को छिपाने के लिए वाहन चोरी होने की झूठी कहानी बता रहा था।