बदरवास-शिवपुरी। इंदार के ग्राम बिजरौनी में रहने वाले एक किसान के साथ गांव के कुछ दंबग लोगो ने जमकर मारपीट कर दी। किसान का दोष केवल इतना था कि उसने खेत में बटाई पर हुई फसल में से अपना हिस्सा मांगा था।
इस पर से न केवल बटाईदार बल्कि अन्य लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया। इतना ही नही अब वे मुझे गांव में नही आने दे रहे। पीडि़त ने इस मामले में एसपी से शिकायती आवेदन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की हैै।
बिजरौनी निवासी राधे जाटव ने बताया कि उसने अपने खेत को खेरू जाटव को बटाई से खेती करने के लिए दिया था। 4 अप्रैल को जब उसने फसल में से बटाईदार से अपना हिस्सा मांगा तो खेरू ने हिस्सा तो नही दिया बल्कि गांव के सरपंच हरिराम जाटव, राजाराम जाटव, अजय सिंह जाटव व अन्य कुछ लोगो के साथ मिलकर मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी।
पीडित ने आवेदन में कहा हैकि और अब मुझे गांव में ही नही रहने दे रहे। इतना ही नही आरोपियों ने पुलिस से सांठगांठ कर ली जिससे पुिलस भी उनके िालाफ कोई कार्रवाई नही कर ली केवल साधारण धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है उसमें भी कुछ आरोपियों के नाम एफआईआर से हटा दिए है।