पिछोर। कस्बे के डाक बंग्ला स्थित एटीएम मशीन पर एक अज्ञात युवक ने किसान का एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से दो बार में 25 हजार रूपए निकाल लिए। घटना के बाद पीडि़त किसान ने पुिलस सहित बैंक प्रबंधन को दी है लेकिन दोनो में से अभी तक किसी ने कोई ठोस कार्रवाई नही की है जिससे पीडि़त किसान परेशान हो रहा हैै।
खनियाधाना के ग्राम कु हर्रा में रहने वाला किसान अतरसिंह पुत्र भग्गुलाल लोधी 11 अप्रैल को पिछोर कस्बे के डाक बग्ंला के पास स्थित एसबीआई के एटीएम पर कुछ पैसे निकालने के लिए पहुंचा जहां उसने कार्ड लगाया तो मशीन से पैसे नही निकले जिस पर से एक अन्य युवक एटीएम मशीन पर आ गया और उसने कहा कि पैसे नही निकल रहे मै मदद करता हूॅ।
इसके बाद युवक ने एटीएम कार्ड लिया और न जाने कब उसने कार्ड बदलकर मुझे दूसरा कार्ड थमा दिया और पासवर्ड भी पूछ लिया।
फिर भी पैसे नही निकले जिसके बाद युवक और मैं वहां से चले गए। बाद में कुछ देर बाद किसान के मोबाइल पर पैसे निकलने के दो मैसेज आए जिसमें पहले संदेश में 5 हजार व दूसरे में 20 हजार रूपए निकलने का संदेश आया।
पीडि़त किसान ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है जिस पर से मामले की जांच जारी है।