विस्थापितो के लिए शिवपुरी की आप की इकाई भी उतरी जलसत्याग्रह में

0
शिवपुरी। प्रदेश शासन ने मप्र के खण्डवा जिले के घोगलगांव, एखंड, टोंकी, केलवा और कामनखेड़ा के विस्थापितों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल भी उतर आए है। श्री अग्रवाल 13 अप्रैल को प्रदेश के खण्डवा जिले के गांव घोगल पहुंचे और ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ जल सत्याग्रह में शामिल हुए।


इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश भर में आप कार्यकर्ताओं से भी जल सत्याग्रह के समर्थन में अभियान चलाने का आह्वान किया। इसी क्रम में शिवपुरी में यह जल सत्याग्रह आन्दोलन के समर्थन में अभियान 15 अप्रैल से शुरू होगा जिससे खण्डवा के घोगलगांव वासियों को न्याय दिलाया जा सके।

आप पार्टी के नेता एड.पीयूष शर्मा ने बताया कि प्रदेश के ग्वालियर चंबल जोन संयोजक कैप्टन अब्दुल नासिर हनफी के नेतृत्व में संभाग भर में यह विरोध प्रदर्शन 15 अप्रैल से अलग-अलग स्थानों पर शुरू होगा और विस्थापितों की मांगे पूर्ण ना होने तक यह आन्दोलन समर्थन के रूप में अभियान जारी रहेगाा।

यहां बताना होगा कि 11 अप्रैल को ओंकारेश्वर बांध में 189 मीटर से ऊपर पानी भरना चालू कर दिया गया है जिसके विरोध में सैकड़ों विस्थापितों ने तुरंत घोगलगांव जिला खण्डवा में जल सत्याग्रह शुरू कर दिया था अभी तक 191 मीटर तक यह बांध भर दिया गया है और इससे अनेक किसानों के खेत बिना पुनर्वास के डुबो दिए गए है और यदि आगे और भरा तो अन्य गांव भी इसी तरह पानी में डुबो दिए जाऐंगें।

प्रदेश सरकार के इस तानाशाहपूर्ण रवैये का आम आदमी पार्टी विरोध करती है और आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश भर में आप पार्टी भी जल सत्याग्रह आन्दोलन के समर्थन में अभियान चलाएगी। शिवपुरी में आप नेता एड.पीयूष शर्मा, अशोक सक्सैना, भूपेन्द्र विकल, वकार रोहिला, राजेश ठाकुर, मुकेश जैन खरई, फखरूद्दीन चमन, राजेन्द्र प्रसाद बापू आदि भी इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर समस्त पोलिंग बूथों और विभिन्न ग्रमों में जल सत्याग्रह आन्दोलन का समर्थन कर अभियान चलाऐंगें।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!