शिवपुरी। खनियाधाना क्षेंत्र के ग्राम गूडऱ में तालाब किनारे दो मछुआरों में हुए विवाद के बाद एक ने दूसरे के सिर में डंडे से प्राणघातक वार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि तालाब में मछली पकडऩे के लिए फैलाए जाल को लेकर दोनो में विवाद हुआ था।
गूडऱ निवासी जगदीश(40)पुत्र छत्ता केवट व पहलवान(20) पुत्र पप्पू केवट सहित तीन अन्य लोग एक साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होकर मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे आ रहे थे।
इधर तालाब किनारे आने पर जगदीश व पप्पू में तालाब में मछलिया पकडऩे को फैलाए गए जाल को लेकर दोनो में विवाद हो गया और विवाद इतना बड़ गया कि पप्पू ने जगदीश के सिर में पास पड़ा एक डंडा कई बार जोर से दे मारा जिससे जगदीश के मौके पर प्राण निकल गए।
इधर आरोपी पप्पू घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खनियाधाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जादौन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे को लेकर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।