शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि खनियाधाना थानातंर्गत ग्राम चमरौआ निवासी एक युवक ने अपने पिता की पीट-पीट कर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि पिता अपने शादीशुदा बेटे को किसी दुसरी महिला से संबध रखने से मना कर रहा था।
जानकारी के अनुसार ग्राम चमरौआ ग्राम के निवासी कल्ला उर्फ अमर सिंह जाटव (35)ने को पिता धनीराम अपने शादीशुदा बेटे को किसी दुसरी महिला से अवैध संबध रखने पर गुस्सा होकर समझाने का प्रयास कर रहे थे।
पुत्र कल्ला को पिता की यह बात अच्छी नही लगी और बातो ही बातो में बिबाद होने लगा। बिबाद में आपस में मारा पीटी भी होने लगी पुत्र ने आवेश में आकर पिता की पिटाई लगाना शुरू कर दी।
और अपने पिता को जब तक पीटता रहा जब तक वह मर नही गया। मामला सुबह पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। और हत्यारे पुत्र की तलाश शुरू कर दी।