शिवपुरी। बीते दिनों पूर्व मनियर क्षेत्र एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा फूक दिया इसमें 5 लोग घायल हो गए। और इन 5 घायलो में से चार की उपचार के दौरान एक-एक कर दम तौड दिया। इस परिवार के 5 जिंदा लोगो को फूकने के मामले में प्रशासन का उदासीन रवैया रहा। पुलिस ने बताए गए सभी आरोपियो ंपर मुकदमा दर्ज नही किया और ना ही प्रशासन ने इस गरीब परिवार की कोई आर्थिक मदद नही इस कारण प्रशासन ने आज इस घटना में मारी गई गीता का शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
यहां बताना होगा कि बीते दिनों मनियर क्षेत्र के बीज गोदाम के पास निवासरत जगदीश राठौर की पुत्री लक्ष्मी राठौर के जेठ रामवीर राठौर द्वारा पांच लोगों को जिंदा जला दिया था, उनमें से आज एक महिला की मौैत हो गई इससे पूर्व तीन लोगों की मौत हो चुकी है। उक्त प्रकरण में प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीनता पूर्ण रवैये को लेकर पीडि़त परिवार के साथ नागरिकों द्वारा शव को मनियर चौराहे पर रख पूर्व विधायक माखन लाल राठौर के साथ चक्का जाम किया।
उक्त मामले में लक्ष्मी के जेठ द्वारा जगदीश, गीता, सरस्वती, लक्ष्मी एवं महेश को जिंदा जला दिया था, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जले हुए पांच लोगों में से लक्ष्मी, महेश एवं सरस्वती की बीते दिनों मौत हो गई, आज गीता राठौर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, पांच लोगों में से 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
जगदीश राठौर भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। लगातार हो रही मौतों के चलते पीडि़त परिवार एवं राठौर समाज के जागरूक नागरिकों द्वारा गीता राठौर के शव को मनियर चौराहे पर रखकर चक्का जाम किया। इस चक्का के कारण ट्रेफिंग जाम हो गया और वाहनो की ल बी-ल बी लाईन लग। ट्रेफिग व्यवस्था और मनियर क्षेत्र का माहौल बिगडते देख प्रशासनिक अमला भी पंहुच गया।
एडीएम नीतू माथूर और एसडीओपी शिवपरी एसकेएस तोमर ने मृतक के परिजनो व समाज बंधुओ से चर्चा की और उनकी मांगो का जल्द ही पूरा करने का प्रयास करने का अश्वासन दिया तब जाकर यह चक्काजाम खोला गया।
पुलिस ने एक पर ही किया मामला दर्ज, जबकि आरोपी बताए तीन
मनियर क्षेत्र में घटित उक्त घटना में पीडि़त परिवार द्वारा आरोपी रामवीर सहित 3 अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करने की पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस कर्मचारियों द्वारा महज एक ही व्यक्ति को आरोपी बनाया है। जिसके कारण पीडि़त परिवार के साथ नागरिकों में भी रोष व्याप्त हैं।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार, प्रशासन से नहीं मिला सहयोग
मनियर क्षेत्र में जिंदा जलाये गए पांच लोगों में से चार व्यक्ति काल के गाल में समाचुके हैं वहीं जगदीश राठौर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए महज विकलांग रामेश्वर ही बचा है। पीडि़त परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राठौर समाज के लोगों द्वारा लगभग 2 लाख रूपए एकत्रित कर पीडि़त परिवार को दिया गया।
लेकिन जिला प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार को कोई भी आर्थिक सहायता करने की जहमत तक नहीं उठाई। इतना ही नहीं बीते दिनों मनियर क्षेत्र में घटित हृदय विदारक घटना घटित होने के उपरांत भी आज तक कोई भी राजनैतिक दल का जनप्रतिनिधि पीडि़त परिवार को सांत्वना देने तक नहीं पहुंचा।