शिवपुरी। नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने अपना 100 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है और स्ंवय का चालीसा छपवाने मिडिया को भेजा है। शहर शान से अंधेरे में खडा है,सडको पर धूल के बादल उड रहे है,जनता का आधा दिन पेयजल व्यवस्था में लग जाता है,जनता नपा अध्यक्ष का चैंबर घेर कर खडी हो रही है। परन्तु प्रेस नोट ऐसा आया है कि शिवपुरी में रामराज्य आ गया हो। आप स्वंय ही पढिए ये प्रेस नोट
नगर पालिका परिषद शिवपुरी में 07 जनवरी 2015 को नपाध्यक्ष का पदभार संभालने के पश्चात मुन्ना लाल कुशवाह ने जनहित एवं उनके विकास के लिए दिन रात एक कर दिया। इसका उदाहरण सबके सामने है। पिछले वर्ष की भांति इस बार नगर पालिका के लगभग 3 करोड़ रूपये उनके प्रयासों से बच सके जिन्हें वे जनता के हित में उपयोग करेंगें।
इस वर्ष विद्युत सामग्री सप्लाई के लिए 55 लाख रूपये की राशि एवं बड़े टैंकर से पानी सप्लाई के लिए 20 लाख रूपये, ब्लीचिंग पाउडर सप्लाई के लिए 15 लाख रूपये, फेरिक एलम सप्लाई के लिए 15 लाख रूपये, मोटर पंप डालने एवं निकालने के कार्य के लिए 1 करोड़ 20 लाख रूपये, सबमर्सिबल मोटर पंप क्रय करने के लिए 55 लाख रूपये, जीआईसी सामग्री सप्लाई के लिए 80 लाख रूपये एवं ए.सी., सी आई सामग्री सप्लाई के लिए 45 लाख रूपये के टेण्डर के अतिरिक्त ट्यूबवैल उत्खनन कार्य के लिए 50 लाख रूपये, छोटे टैंकरों द्वारा पानी सप्लाई के लिए 70 लाख रूपये एवं अन्य कार्यों के लगभग 1 करोड़ रूपये के टेण्डर नगर पालिका द्वारा निकाले गए है।
जिनमें नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह के प्रयासों से पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष इन टेण्डरों में लगभग 3 करोड़ रूपये कम का भुगतान नगर पालिका को करना होगा। इसके साथ ही नगर पालिका की जो दुकानें लोगों ने सिर्फ 10 प्रतिशत राशि अग्रिम जमानत करके अपने आधिपत्य में ले रखी थी इस पर नपाध्यक्ष श्री कुशवाह ने लगभग 50 लाख रूपये से ऊपर की राशि नगर पालिका के खजाने में दुकानदारों से जमा कराई तथा अवैध कब्जाधारियों को दुकानों से बेदखल कर उनकी दोबारा नीलामी की कार्यवाही की। जहां वसूली की गई इस पूरी राशि का उपयोग जनहित की अन्य योजनाओ में किया जा सकेगा।
इसके अलावा सिंध परियोजना का पानी हर घर में लाने के लिए नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह ने दिन रात एक कर दिए। उन्होंने नेशनल पार्क संरक्षक शरद गौड़ से भेंट कर इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग मांगा। इसके बाद सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की सहायता से दिल्ली में केन्द्रीय वन एवं प्राणी बोर्ड(नेशनल एम पॉवर कमेटी) से प्रयास कर नेशनल पार्क के पेड़ काटने के लिए अनुमोदन करा लिया गया।
अब यह रिपोर्ट उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दायर कर दी है जिस पर शीघ्र ही जनहित में फैसला आने की पूरी संभावना है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद संभावित पानी की यह परियोजना जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी। जिससे हर घर में पानी 24 घंटे उपलब्ध हो सकेगा।
इसके अलावा सीवर प्रोजेक्ट के लिए शहर की सड़कों को जो पिछले वर्षों से खोदा जा रहा था। लोगों का जीना दूभर हो रखा था, धूल से बीमारियां फैल रहीं थी। नपाध्यक्ष कुशवाह ने पीएचई से प्रयास करके रोड़ की रिपेयरिंग का कार्य चालू करवाया जिससे लोगों को धूल से राहत मिल रही है तथा अगली खुदाई उन्होंने रिपेयरिंग पूरी होने पर करने के निर्देश दिए है।
पार्कों के सौन्दर्यीकरण के लिए शिवपुरी के अनेक पार्कों को जीर्णोद्वार कार्य शुरू करा दिया गया है। जिससे शहर के प्रत्येक क्षेत्र में उजड़े पड़े पार्कों को व्यवस्थित कर आम जनता के उपयोग के लिए सुन्दर व स्वच्छ बनाया जा सके।
नगर पालिका में समग्र आईडी, राशन कार्ड, मजदूरी की किताब एवं शासन की चल रही समस्त योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके। इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त क प्यूटर लगवाए एवं प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया।
इसके अलावा जनता के मनोरंजन के लिए लगाए जाने वाले श्री सिद्धेश्वर मेले में बेहतरनी कवि स मेलन, कब्बाली आदि कार्यक्रमों को पार्षदों के सहयोग से आयोजित कर जनता के लिए समर्पित किए गए। विदित है कि नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह के इन जनसेवी कार्यों में समाजसेवी राकेश गुप्ता वनस्थली का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है जो समय-समय पर जनता के कार्यों व जनहित के मुददों को बताकर इन्हें पूर्ण करने के लिए प्रयासरत रहते है।
आगामी कार्यों की रूपरेखा में नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह ने शहरवासियों को आश्वस्त किया है कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे के समय में और अधिक विकास कार्य नगर में कराए जाऐंगें। बिजली, सड़क और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए मॉनीटरिंग की जा रही है जिसके परिणामस्वरूप जनता को यह सभी सुविधाऐं शीघ्र प्रदान की जाऐंगें।
कुल मिलाकर इस प्रेस नोट से ऐसा लग रहा है कि मुन्नालाल ने शिुवपरी में रामराज्य ला दिया है। 3 करोड के जो टेंंडर कम लग है उसमेें मिडिया की भूमिका रही थी नही तो सीएमओ ने तो रिन्यूअल का फार्मूला लगा दिया ही होता। आप शरद गौड से मिल आए तो सिंध आ जाऐंगी शायद आप स्वप्र में है,एक बार नही एक लाख बार मिल लो नही आऐगी। शहर की कोर्ट रोड पर हाईकोर्ट के आदेश से पेचवर्क हुआ है।
शहर का अतिक्रमण भी हाईकोर्ट के आदेश से हट रहा है। आप तो एक कर लिजिए बस अपने मोबाईल पर बजने बाले हर कॉल को रिसीव कर लिया करो आपकी समझ में सब आ जाऐगा..........