शिवपुरी। सोनिया गांधी के आव्हान पर 19 अप्रैल को किसान और मजदूरों के हित में भू अधिग्रहण बिल के विरोध में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए विगत दिवस ग्वालियर में आयोजित सेवादल पदाधिकारियों की संभागीय बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें निर्णय लिये गये कि सेवादल के सदस्य गांव-गांव, शहर-शहर पहुंचकर जनता से मिलकर उन्हें रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक में प्रदेश के मु य संगठन योगेश यादव एवं राष्ट्रीय सेवादल के संगठन मंत्री प्रताप नारायण मिश्रा मु य रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने रैली में शिवपुरी जिले से करीब 200 किसानों को रैली में शामिल करने का लक्ष्य सेवादल के मु य संगठन अनिल शर्मा उत्साही को दिया।
बैठक में श्री उत्साही के साथ राजू ग्वाल, श्याम सुंदर गुप्ता, द्वारिका कुशवाह, नीरज पाराशर, हरीष खटीक, राजकुमार यादव, चेतराम, दाताराम यादव, नारायण सिंह, अरुण परिहार, राजू जैन, डॉ. रामजीदास राठौर, राजेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र पाण्डे एड., जितेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र गुर्जर, वीरेन्द्र खटीक, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, राजकुमार यादव, रामसिंह कुशवाह, शब्बीर खान, श्यामसुदंर राठौर, देवेन्द्र शर्मा देवू, कल्याणक सहित जिला कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों सहित संभागभर के पदाधिकारी मौजूद रहे।