अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ रहना भी जरूरी

शिवपुरी। एक छात्र केडेट को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है। साथ ही अपना तथा अपने आस पास सफाई भी रखना चाहिये ताकि असमय बीमार होने से बचा जा सके। उक्त उद्गार 35वीं बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी ले.कर्नल उदयवीर सिंह ने बटालियन में चल रहे योगा के प के दौरान कही।

केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को गली गली में फैलाने हेतु एनसीसी केडेटों को जागृत किया। उक्त योगा के प दिनांक एक अप्रैल से बटालियन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्कूल व कालेज के लगभग एक सेंकड़ा से अधिक केडेट योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं व जीवन में योग की महत्वता जान रहे हैं।

उक्त के प में 35 बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर निवासराम, सुरेन्द्रसिंह, रमेश, एनसीसी अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सैना, सेकण्ड अफसर आर एल कोली भी उपस्थित रहकर छात्र केडेटों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।