शिवपुरी। खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक मई से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जिले में आयोजित किए जाएगे। इस प्रशिक्षण शिविर में 16 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी भाग लेंगे। उक्त आशय की जानकारी कलेक्टर राजीव दुबे की अध्यक्षता में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में दी गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक एमएल छारी, एडीएम जेडयू शेख, जिला पंचायत सीईओ डीके मौर्य, जिला खेल अधिकारी एमके धौलपुरिया सहित विभिन्न खेलों के कोच आदि मौजूद थे। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 2500 खिलाड़ी भाग लेंगे।
खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रात: 5.30 बजे से 7 बजे तक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। जिसमें पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में फुटवॉल, एथेलेटिक्स, मल्टी जिम, हेण्डबॉल, गांधी पार्क शिवपुरी में फुटवॉल, जिला खेल परिसर में वास्केटबॉल, कब्बड्डी, क्रिकेट, बॉलीबॉल, खो-खो, लोन टेनिस, ताइक्वांडो/किकबॉक्सिंग, मलख ब, जूडो, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस, फिजीकल कॉलेज मैदान पर बॉस्केट बॉल, टेबिल-टेनिस, गल्र्स कॉलेज एवं गल्र्स स्कूल कोर्ट रोड और पुरानी शिवुपरी में छात्र-छात्राओं के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाये जाएगे।
जिला खेल परिसर शिवपुरी एवं शिवपुरी क्लब में बेडमिन्टन, कराटे, हवाई पट्टी लुधावली खेल मैदान पर फुटबॉल, मंगलम भवन खेल परिसर में योगा, सांइस कॉलेज में एथेलेटिक्स, क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार करैरा में कुश्ती, खो-खो, क्रिकेट, बॉलीबॉल, कब्बड्डी, एथलेटिक्स, पोहरी में बॉलीबॉल, कब्बड्डी, एथलेटिक्स, कुश्ती, खो-खो, नरवर, कोलारस, पोहरी एवं मगरौनी में खो-खो, कब्बड्डी, एथलेटिक्स, बॉलीबॉल, कुश्ती, खनियांधाना एवं पिछोर में कब्बड्डी, एथलेटिक्स, बॉलीबॉल, क्रिकेट, बेडमिन्टन खेलों का आयोजन किया जाएगा।