हुआ शिल्प बाजार का शुभारंभ

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला प्रांगण में शिल्प बाजार लगाया गया है। जिसका शुभारंभ सोमवार को नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी ने फीता काटकर किया। शिल्प बाजार का आयोजन मुंशीलाल शिक्षक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है।

शुभारंभ अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलेश शर्मा और राजस्व अधिकारी सौरभ गौड भी मौजूद रहे। मेला प्रांगण में लगे शिल्प बाजार में देशभर के मशहूर हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा निर्मित वस्तुओं का विक्रय किया जा रहा है।

बाजार में बनारसी साडी, शूट मटेरियल, भदोही की कालीन, गुजराती लेडीज बैग, क्रॉस मेटल ज्वैलरी, पिपरमैसी, मेरठ के खादी कुर्ते व शर्ट, उज्जैन के वटिक शूट, हैंडलूम की बैड सीट, असम के कैन फर्नीचर, केनकर साडिय़ां, दिल्ली की लेडीज स्कर्ट, लेडीज लैदर पर्स, कोसा की कॉटन की साडिय़ां, रूडकी के एंटिक शर्ट पीस, सारंगपुर की नाइट लै प सहित अनेक वस्तुएं मेले में उपलब्ध हैं।

जिसका शुभारंभ बीती रात्रि नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी ने फीता काटकर किया और वहां मौजूद सामग्री का अवलोकन किया।