शिवपुरी। धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कॉलोनाइजर संजय चतुर्वेदी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी चतुर्वेदी पर आरोप है कि उसने जितनी जमीन का डायवर्सन कराया था उससे कई गुना अधिक जमीन डायवर्टेड बताकर बेच दी थी। पुलिस ने इस मामले में फरियादी सोहन बंसल की शिकायत तथा तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के बाद आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 467 और 468 का मामला कायम कर उसे गिर तार किया था।
Sanjay Chaturvedi colonizer
