शिवपुरी। बम्हारी थाना क्षेत्र के डोंगरीघाटी पर तीन से चार की संख्या में आये नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक से 12350 रुपये और एक मोबाइल लूट लिया। उक्त सभी बदमाशों के पास लाठी और डंडे थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरी पर स्थित पत्थर की खदान से ऑफीसर सिंह गुर्जर निवासी डोंगरी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव की ओर जा रहा था। उस समय उसकी जेब मं 12350 रुपये की राशि रखी हुई थी। शाम करीब साढ़े 5 बजे जैसे ही वह डोंगरी घाटी पर पहुंचा तभी तीन से चार की सं या में अज्ञात बदमाश हाथों में लाठी और डंडे लेकर वहां पहुंचे और ऑफीसर सिंह की मोटरसाइकिल रोक ली और धमकाते हुए उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब में रुपये निकले जिन्हें बदमाशों ने निकाल लिया, वहीं उसका मोबाइल भी छीन लिया और बदमाश वहां से फरार हो गये। घटना के बाद पीडि़त ने पुलिस को बताया जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
ट्रकों के साथ भी लुटेरों ने की लूटपाट
ब हारी थाना क्षेत्र की डोंगरी घाटी ने अज्ञात बदमाशों ने दो ट्रकों से भी लूटपाट की है। बताया जाता है कि अज्ञात डकैत गिरोह ने ट्रकों को रोक लिया और ट्रक स्टाफ को धमकाते हुए लूटपाट कर डाली।
