शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के हाईस्कूल के पीछे रहने वाले एक दुकानदार को एक अज्ञात युवक ने ग्राहक बनकर ठग लिया और उसके घर से 35 हजार रूपये और उसकी मोटरसाइकिल ले गया। जिसकी शिकायत पीडि़त दुकानदार ने थाने में की।
जब पुलिस सक्रिय हुई तो पीडि़त की मोटरसाइकिल पिछोर तिराहे पर खड़ी मिली, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने आरोपी अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 420 और 406 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद मोह मद पुत्र सिद्धीक खान का मकान हाईस्कूल के पीछे स्थित है और वहीं पर वह रजाई-गद्दे भरने का कार्य करता है, साथ ही अण्डों की सप्लाई भी करता है। कल दोपहर करीब डेढ़ बजे एक युवक ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर पहुंचा और उसने 15 रजाई-गद्दे भरवाने के लिये उसे ऑर्डर दिया और उसके दाम तय किये।
इसी बीच बदमाश ने चांद मोहम्मद से कहा कि उसे अण्डों की भी जरूरत है जिस पर चांद ने उससे कहा कि वह अण्डों की सप्लाई देता है। जिस पर युवक ने उससे कहा कि उसे 30 पेटी अण्डे दो अलग-अलग स्थानों पर पहुंचाने हैं इसलिए वह उसके साथ चले। जिससे वह उक्त स्थान उसको दिखा दे। बदमाश की बातों मेंं उलझकर पीडि़त चांद मोह मद ने उसे अपनी बाइक की चाबी दे दी और खुद बाइक पर पीछे बैठ गया।
जहां बदमाश उसे डॉ. सेंगर वाली गली माता मंदिर के पास ले गया और पीडि़त को सड़क पर खड़ा कर वह अंदर गया। तभी वहां से एक ऑटो निकल रहा था जिसे चांद ने रोक लिया और उसके चालक वीरू प्रजापति से उसकी दुकान से यहां तक अण्डे की 30 पेटी लाने का सौदा किया।
घर से पीडि़त की पत्नी को चकमा देकर 35 हजार रुपये की ठगी
जिस समय दुकानदार और टैक्सी चालक के बीच भाड़े की राशि तय हो रही थी उस समय आरोपी भी वहां आ गया और दुकानदार से बोला कि उसे खुल्ले रुपयों की भी जरूरत है। जिस पर दुकानदार ने खुल्ले रूपये देने के लिये भी राजी हो गया और उससे कहा कि पैसे उसके घर पर रखे हैं।
बदमाश ने उससे कहा कि वह ऑटो चालक वीरू प्रजापति को उसके घर लेकर जा रहा है और तुम यहां रुककर अपनी सामान का भुगतान मालिक से ले लेना जिस पर चांद मोहम्मद राजी हो गया और ऑटो चालक व आरोपी युवक दोनों बाइक पर उसके घर पहुंचे, जहां आरोपी ने उसकी पत्नी से खुल्ले रुपयों की मांग की जिस पर उसकी पत्नी ने इनकार कर दिया कि उसके पास खुल्ले नहीं है। सिर्फ पांच-पांच सौ के नोट हैं तो आरोपी ने कहा वह नोट ही दे दीजिये।
उसकी पत्नी ने घर में रखे 35 हजार रुपये आरोपी को थमा दिये और आरोपी मोटरसाइकिल चालू कर टैक्सी चालक वीरू प्रजापति को वहीं छोड़कर भाग गया। जिसकी सूचना टैक्सी चालक ने दुकानदार को दी तो वह घबरा गया और उसने तुरंत ही पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की खोजबीन शुरू की तो पिछोर तिराहे पर एक बाइक क्रमांक यूपी 93 एएफ 7176 वहां खड़ी मिली जो पीडि़त की थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया लेकिन आरोपी युवक का कोई भी सुराग नहीं लगा।
