शिवपुरी। इंडस्ट्रीयल एरिया में लीज से अधिक जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने वाले पूर्व विधायक माखनलाल राठौर और भाजपा नगर अध्यक्ष ओमी जैन को प्रशासन ने राहत दी है और उन्हें अपने अतिक्रमण हटाने के लिये आज तक का समय दिया है। कल अतिक्रमण तोडऩे के लिये हिटैची लेकर पहुंचा अमला पूर्व विधायक के विरोध के बाद बैरंग वापस लौटकर आ गया था।
प्रशासनिक अधिकारियों और पूर्व विधायक राठौर के बीच काफी गर्मागर्म बहस हुई थी और श्री राठौर धरने पर उतारू हो गये थे। एक समय ऐसा आया था जब विधायक राठौर को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम तक दे दिया गया, लेकिन बाद में अतिक्रमण हटाने के लिये सुबह की मोहलत देने के बाद दस्ता वापस लौट आया था। आज सुबह उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एआर रजक अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे उस समय विधायक राठौर के पुत्र अपनी लेबर के साथ अतिक्रमण हटा रहे थे, लेकिन उद्योग अधिकारियों ने उन्हें जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने को कहा।
महाप्रबंधक श्री रजक ने स्पष्टतौर पर कहा कि आज शाम तक उन्हें हटाये गये अतिक्रमण के चित्र आयुक्त तक पहुंचाने हैं। तहसीलदार श्री पाण्डे ने बताया कि यदि शाम तक अतिक्रमण नहीं हटे तो कल हिटैची से अतिक्रमण हटाये जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्योग विभाग में लीज से अधिक जमीन पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रामकों को नोटिस जारी किये गये थे उसी तारतम्य में कल उद्योग विभाग के जीएम एआर रजक, तहसीलदार पाण्डे, एसडीओपी तोमर, एसडीएम जैन सहित पुलिस अमला इंडस्ट्रीज एरिया में पहुंचा। जहां पूर्व विधायक माखनलाल राठौर का प्रशासनिक अधिकारियों से विवाद हुआ और उन्होंने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्यवाही करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि उनके पुत्र गजेन्द्र राठौर ने कोई अतिक्रमण नहीं किया है और उद्योग विभाग उनकी जमीन का सीमांकन नहीं कर रहा। सीमांकन से दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। यही नहीं जब हिटैची अतिक्रमण तोडऩे के लिये आगे बढ़ी तो पूर्व विधायक राठौर धरने पर जा बैठे। इस पर तहसीलदार पाण्डे ने मोबाइल पर कलेक्टर से बातचीत की तो सूत्र बताते हैं कि कलेक्टर ने स्पष्टतौर पर कह दिया कि यदि वह विरोध करते हैं तो उन्हें गिर तार कर लिया इस पर माखनलाल के तेवर ढीले हो गये और वह अधिकारियों से अनुनय विनय करने लगे।
अंधेरा होने लगा तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें रातभर की मोहलत देकर सुबह 10 बजे तक अतिक्रमण हटाने को कहा। आज सुबह महाप्रबंधक रजक अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ इंडस्ट्रीयल एरिया में पहुंचा और उन्होंने देखा कि पूर्व विधायक राठौर और ओमी जैन के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, लेकिन हटाने की गति से श्री रजक सहमत नहीं हुये और उन्होंने लेबर बढ़ाने को कहा। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की गति तेज हो गई। समाचार लिखे जाने तक भाजपा नगर अध्यक्ष ओमी जैन की जमीन से अतिक्रमण साफ हो गया था, जबकि गजेन्द्र राठौर की भूमि में से आधा अतिक्रमण हटाया जा चुका था।
किसी को नहीं बख्सा जायेगा: श्री रजक
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एआर रजक ने बताया कि अतिक्रमण हटाने में कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा तथा जिसने भी अतिक्रमण किया हो उसे बख्सा नहीं जायेगा।
