पंचायत चुनाव: पीठासीन अधिकारी की मौत, समर्थकों में संघर्ष

0
शिवपुरी। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज जनपद पंचायत कोलारस, पिछोर और नरवर में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। प्रारंभ से ही मतदान की गति काफी तेज रही और मतदाता केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। नरवर के बडौरा मतदान केन्द्र में दोपहर 1 बजे तक 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। सेसई में मतदान केन्द्र पर महिलाओं की लंबी कतार देखी गई।

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला पंचायत की आठ सीटों के लिये वोट डाले जा रहे हैं इनमे से कोलारस की दो और पिछोर तथा नरवर की तीन-तीन सीटें शामिल हैं। इसके अलावा जनपद सदस्य, पंच और सरपंचो के लिये भी मत डाले जा रहे हैं। जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिये जहां ईव्हीएम से मतदान हो रहा है, वहीं पंच-सरपंच पदों के लिये मतपत्रों से मतदान किया जा रहा है। जिले में अधिकांश मतदान केन्द्रों पर शांति पूर्ण मतदान की खबर थी। लेकिन इस चरण में मतदान के पूर्व ही नैनागिरी सीहोर में पीठासीन अधिकारी श्रीबल्लभ शर्मा की हृदयाघात से मौत हो गई, वहीं एक अन्य पीठासीन अधिकारी घनश्याम त्रिपाठी हृदयाघात का शिकार हो गया।

पीठासीन अधिकारी शर्मा की हृदयाघात से मृत्यु
कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाले ग्राम ठर्री प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक श्रीबल्लभ शर्मा का आज सुबह ग्राम नैनागिरी सीहोर थाना क्षेत्र में मतदान केन्द्र 144 में हृदयाघात से मौत हो गई। श्री शर्मा को उक्त मतदान केन्द्र का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनकी मौत से शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। श्रीबल्लभ शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा को मतदान केन्द्र क्रमांक 144 पर पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। जहां वह अपने अन्य साथियों के साथ प्राथमिक विद्यालय नैनागिरी में रुके हुए थे आज सुबह करीब 5 बजे उन्होंने नहाकर पूजापाठ की उसी समय उन्हें गैस की शिकायत हुई और उन्होंने दवा का सेवन किया। उसके कुछ देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस का कहना है कि श्री शर्मा की किन परिस्थितियों में मौत हुई इसकी वह जांच कर रही है। वहीं प्रथमदृष्टया उनकी मौत हृदयाघात के कारण होना प्रतीत हो रही है।

चिरली में पीठासीन अधिकारी को आया अटैक
नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम चिरली के मतदान क्रमांक 171 पर ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी घनश्याम त्रिपाठी को अचानक सीने में दर्द होने के कारण ए बुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। श्री त्रिपाठी आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं और पंचायत चुनावों के चलते उन्हें चिरली के मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। आज सुबह जब मतदान चल रहा था तभी यह घटना घटित हुई। समाचार लिखे जाने तक श्री त्रिपाठी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

करैरा में फर्जी मतदान को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े
आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में पिछोर, करैरा और कोलारस क्षेत्र में मतदान कराया जा रहा है। मतदान के दौरान करैरा की ग्राम पंचायत सिलरा में आज सुबह फर्जी मतदान को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया, लेकिन पुलिस ने वहां फर्जी मतदान होने की खबर को अफवाह बताया है जबकि ग्राम पंचायत सिलरा में सरपंच पद के उ मीद्वार आमिर खान ने अपने प्रतिद्वंदी चंद्रभान सिंह राजपूत और उनके एजेण्ट महेन्द्र व रामपाल पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप जड़े।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!