शिवपुरी। पिछले 24 घंटे की सबसे बडी खबर गुना इंडस्ट्रीयल ऐरिया में पूर्व विधायक माखन लाल राठौर के पुत्र की फैक्टी का अवैध अतिक्रमण तौडने गया प्रशासनिक केवल रस्म अदायगी कर लौट आया है, अपने अवैध अतिक्रमण को बचाने माखन मौसा धरने पर बैठ गए।
कल शाम 5 बजे गुना इंडस्ट्रीयल ऐरियां में हुए अवैध अतिक्रमण को तोडने प्रशासनिक अमला पंहुचा,पूर्व विधायक माखनलाल राठौर को पहले से ही इस मामले की खबर लग चुकी थी,वे प्रशासन की टीम से पहले ही पहुंच चुके थे।
जैसे ही हिटैची पूर्व विधायक माखन लाल राठौर के पुत्र गजेन्द्र राठौर की की फैक्ट्री कपिल प्रोडक्ड पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने उद्योग विभाग का अमला पहुंचा तो माखनलाल राठौर हिटैची के आगे खडे हो गए और कहने लगे की पहले मेरा क्यो और ाी अतिक्रमण है उन्है भी तोंडो फिर मेंरा तोडना।
प्रशासनिक अमले ने पुर्व विधायक की नही सुनी तो वे हिटैची के आगे धरने पर बैठ गए,माखनलाल का समर्थन करने यशोधरा विरोधी भाजपा नेता भी पंहुच गए काफी बहस और गहमी-गहमी के बीच प्रशासनिक अमला दो दिन की मोहलत देकर वापस लौटे गए प्रशासन की इस कार्यवाही के कारण शिवपुरी के गुना बाईपास के उद्यौगिग क्षेत्र में हडकंप की स्थिती है। और कलमवीरो के मन में कुछ सवाल भी खडे हो गए है।
पहला जब इन अतिक्रमण करने वालो को 7 दिन पूर्व ही नोटिस दे दिए थे,तो फिर उन्है और समय क्यो दिया गया........कार्यवाही करनी थी तो शाम के समय शुरूवात क्यो की गई......कही ऐसा तो नही कार्यवाही का सिर्फ दिखावा था। माखनलाल के पुत्र की फैक्ट्री से शुरू की गई कार्यवाही इस कारण तो नही की गई की प्रशासन समझता था कि विवाद होगा लोगो के अतिक्रमण बच सकते है जिन्होने अवैध समझौता उद्योग विभाग से कर लिया.....अब देखना है कि 48 घंटे बाद प्रशासन इस टेलर की क्या पिक्चर दिखाता है।
