शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था पब्लिक पार्लियामेंट द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती स्थानीय वीर सावरकर पार्क के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में मनाई गई, जहां पब्लिक पार्लियामेंट और वैदिक संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अनेकों वक्ताओं ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके विचारों को जीवन में अपनाने के लिये छात्र-छात्राओं से अपील की, वहीं शिक्षण संस्थानों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं और विजेता छात्र-छात्राओं को रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन, शिव शक्ति गु्रप, मेडीकल एसोसिएशन द्वारा पुरस्कार के रूप में नगद राशि और गायत्री मंत्र अंकित पटल वितरण किये गये।
कार्यक्रम सुबह प्रारंभ हुआ जिसमें सबसे पहले वीर सावरकर पार्क में स्थित सेवा संस्कार के कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, सेवा भारती, वनवासी छात्रावास, डेली पब्लिक स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय सहित उन पर लेख लिखे गये।
जिसके आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं का चयन किया गया और उन्हें पुरस्कार के रूप में नगद राशि क्रमश: 151, 101 और 51 रुपये दी गई। वहीं गायत्री मंत्र के भावार्थ सहित पटल प्रदान किये गये। पुरस्कार वितरण में रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन शिवपुरी के गौरव खण्डेलवाल, निर्मल जैन, उमेश शर्मा, शिवशक्ति गु्रप के अतुल शर्मा, अमित श्रीवास्तव, मेडीकल एसोसिएशन के दीपक गर्ग ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में पब्लिक पार्लियामेंट के मधुसूदन चौबे, उमेश शर्मा, पंडित योगेश शर्मा, प्रमोद मिश्रा, शत्रुधन सिंह तोमर, गजेन्द्र शिवहरे, राजेश शर्मा, लखन पाण्डे, प्रतीक शिवहरे सहित अनेकों सदस्य मौजूद रहे।