शिवपुरी। मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा-10वीं हाईस्कूल की गृहविज्ञान एवं हायर सेकेण्डरी 12वीं की इतिहास विषय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
अब हाईस्कूल की परीक्षा प्रात: 9.30 बजे से 12.30 बजे तक एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक 10 फरवरी 2015 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह परीक्षाएं 7 फरवरी को आयोजित की जानी थी।
निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृतक शिक्षक के परिजनों को दी 50 हजार की तत्कालीक सहायता
शिवपुरी -त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2014-15 के तहत शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत नरवर के मतदान केन्द्र क्रमांक 144 पंचायत भवन नैनागिर के पीठासीन अधिकारी बल्लभ शर्मा, सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय ठर्रा का हृदयघात से निधन हो जाने के कारण मृतक शिक्षक के परिजनों को 50 हजार रूपए की तत्कालीक अनुग्रह की राशि प्रदाय की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे ने राज्य निर्वाचन आयोग को स्व. श्री बल्लभ शर्मा का निधन निर्वाचन कर्तव्य के दौरान होने के कारण नियमानुसार परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत करने का आग्रह किया है
.png)