शिवपुरी। शहर के कमलागंज क्षेत्र में एक मां ने अपने ग्रहक्लेश की सजा अपने अवोध को दे दी है। बताया गया है कि बच्चे की मां की उसकी जेठानी से नही पट रही थी रोज-रोज के ग्रहक्लेश के कारण मां अपने 3 माह के बेटे को अपने घर के दहलीज पर छोडकर कही चली गई है।
शहर के कमलागंज क्षेत्र स्थित कोलियों के मंदिर निवासरत त्रिलोक शाक्य का जहां उसकी पत्नि आरती का विवाद उसकी जेठानी लक्ष्मी के साथ हुआ और इस विवाद की परिणीति के रूप में परिणाम उस मासूम अबोध बालक को भुगतना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शहर के कमलागंज क्षेत्र में कोलियों के मंदिर के समीप निवासरत त्रिलोक शाक्य व उसकी पत्नि आरती शाक्य को बीते कुछ दो माह पूर्व ही पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी।
आरती पत्नि त्रिलोक शाक्य ने दो माह पूर्व इस बच्चे को जन्म दिया था,इसी बीच घर में उसका जेठानी लक्ष्मी पत्नि रामदास शाक्य से कुछ अनबन चली, जबकि लक्ष्मी चाहती थी कि आरती घर में सभी से मिलजुलकर रहे लेकिन इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में नहीं बनी।
इसी बीच गत दिवस लक्ष्मी जब सब्जी मण्डी जा रही थी कि तभी रास्ते में आरती व उसके भाई पवन, जगदीश ने आकर लक्ष्मी के साथ विवाद किया और मारपीट कर उसके बाल खींच दिए। इस विवाद के बाद तैश में आकर आरती अपने तीन माह के दूधमुंहे बालक को घर की दहलीज पर छोड़कर अपने मायके आ गई। लक्ष्मी ने अपने साथ हुए घटनाक्रम को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
