शिवपुरी। पंचायत चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में बुधवार-गुरूवार दरम्यानी रात दो पक्षो में विवाद हो गया। इस घटना में एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के लोगो के साथ न केवल जमकर मारपीट की बल्कि उसका एक वाहन में भी तोडफ़ोड़ कर दी।
घटना के बाद देर रात घायल अमोला थाने पहुंचे जहां पुलिस ने घायल का मेडीकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मारपीट व वाहन तोड़-फोड़ की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि घायल ने अपनी शिकायत में विवाद का कारण पुरानी रंजिश होना बताया है।
अमोला के ग्राम थडख़ेड़ा पंचायत में सरपंच के लिए वैसे तो हरिजन सीट रिजर्व है। लेकिन गांव के दो पक्ष अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार कर रहे है।
इसी दौरान रात में गांव में ही प्रचार के दौरान दोनो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उपेन्द्र वैस, रिंकू बैस, चतुरसिंह, हनुमंतसिंह, परमाल सिंह व अजमेर आदि ने एक साथ मिलकर रामसिंह पुत्र गज्जू सिंह ठाकुर के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना के दौरान आरोपियों ने फरियादी के वाहन में भी तोडफ़ोड़ कर दी जिससे वाहन के दोनो कांच फूट गए है।
घटना के बाद पुलिस ने पीडि़त रामसिंह की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे विवाद के पीछे भी पुलिस की लापरवाही होना बताई जा रही है क्योकि घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस समय पर नही पहुंची और घटना होती रही।
