शिवपुरी। करैरा थाने से चंद कदम की दूरी पर कृषि उपज मंडी के सामने वार्ड क्र. 12 में अज्ञात चोरों ने बुधवार रात एक सूने घर को उस समय निशाना बनाया, जब मकान मालिक अपने परिवार के साथ गांव के पंचायत चुनाव में वोट डालने गए हुए थे।
चोरों ने सूने घर की दीवार फांदकर मकान का ताला चटकाया और अंदर कमरे में रखी अलमारी में से पांच हजार रुपए नगदी और दो सोने की अंगूठियां सहित कपड़े व अन्य सामान समेट कर ले गए पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
करैरा के वार्ड क्र. 12 में कृषि उपज मंडी के सामने शंकर जी के मंदिर के पास रहने वाले देवेन्द्र पुत्र प्रकाशचंद्र शर्मा का कहना है कि बुधवार को वह अपने परिवार के साथ गांव में पंचायत चुनाव के लिए मतदान करने चले गए थे इस बीच सूने घर का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनके मकान के ताले चटकाकर अंदर रखे माल पर हाथ साफ कर दिया फरियादी का कहना है कि उनको इस घटना की सूचना उनके पड़ोसियों ने गुरुवार की सुबह दी।
पडोसियों ने देखा की शर्माजी के कमरे का ताला टूटा मिला फरियादी के मुताबिक उनके कमरे में रखी अलमारी से 5 हजार नगदी और सोने की दो अंगूठियां गायब हैं, साथ ही टीवी भी गायब है।
देवेन्द्र शर्मा जब अपने पड़ोसियों की सूचना पर करैरा वापस लौटे तो उनके कमरे के अंदर रखा तमाम सामान नदारद था इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने वह तत्काल करैरा थाने पहुंचे यहां उनकी टीवी थाने में रखी मिली टीवी को देखकर देवेन्द्र शर्मा ने पुलिस से कहा कि यह टीवी तो मेरी है, जिस पर पुलिस बोली यह तो उनको हाईवे पर पड़ी मिली जिसे उठाकर वह थाने ले आए पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है।
