शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे ग्राम पंचायत भेडौन में सरपंच पद के प्रत्याशी ने पीठासीन अधिकारी की मारपीट कर मतपेटी लूटने का प्रयास किया और पोंलिग बूथ पर अपने साथियो के साथ जमकर उत्पाद मचाने देने के सामाचार मिल रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आयोजित मतदान कार्यक्रम में कल तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ौन में सरपंच पद की प्रत्याशी के पति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदान करने के लिये पीठासीन अधिकारी पर दबाव बनाया।
जब पीठासीन अधिकारी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने पीठासीन अधिकारी की मारपीट कर दी और उससे मत पेटी भी छीनने का प्रयास किया, साथ ही मतदान स्थल पर जमकर उत्पात मचाया जिस पर पुलिस ने पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर से प्रत्याशी के पति भरत यादव सहित 10 से 15 लोगों के खिलाफ धारा 353 शासकीय कार्य में बाधा सहित 323, 186, 341, 147 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
ग्राम भेड़ौन के मतदान क्रमांक 14 के पीठासीन अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा पुत्र पातीराम शर्मा निवासी विवेकानंद कॉलोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल अपने मतदान स्थल पर मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जब वह मतपेटी और ईव्हीएम मशीनों को सील कर रहे थे तभी करीब 4 बजे सरपंच पद की प्रत्याशी का पति भरत यादव अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां आया और उनसे अपने साथियों का मतदान कराने के लिये दबाव बनाया।
जब आरोपी से ऐसा करने से के लिये उन्होंने मना की तो आरोपी भरत यादव तैस खा गया और उसने पीठासीन अधिकारी की झूमाझटकी कर उन पर लात घूंसे बरसा दिये।
साथ ही उन्हें पुलिस के वाहन में बंधक बना लिया और मत पेटी छीनने का प्रयास किया जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो तेंदुआ पुलिस वहां पहुंची, लेकिन भरत के समर्थकों ने पुलिस को गांव में अंदर नहीं घुसने दिया और पुलिस के वाहन की हवा निकाल दी।
स्थिति बिगड़ते देख तेंदुआ थाना प्रभारी ने पुलिस बल पहुंचाने के लिये कंट्रोल रूम को सूचित किया और अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस बल वहां नहीं पहुंचा तब तेंदुआ थाना प्रभारी ने वहां मौजूद भीड़ को तितर-बितर किया और आरोपियों के चंगुल से पीठासीन अधिकारी को मुक्त कराया।
इस घटना में श्री शर्मा को चेहरे और हाथ-पैरों में चोटें आई हैं जिनका मेडीकल परीक्षण कोलारस में कराया गया और उसके आधार पर भरत यादव सहित 10 से 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
आरोपियों के पास हथियार भी थे: पीठासीन अधिकारी
ग्राम भेड़ौन के मतदान क्रमांक 14 के पीठासीन अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा का कहना है कि घटना के दौरान आरोपी भरत यादव और उसके अन्य साथियों के पास हथियार भी थे अगर कुछ और समय तक पुलिस वहां नहीं पहुंचती तो आरोपी उनके साथ कोई अप्रिय घटना भी घटित कर सकते थे।
इनका कहना है
कल भेड़ौन में मतदान के दौरान भरत यादव सहित उसके समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी की मारपीट की है और मत पेटी छीनने का भी प्रयास किया था। जिस पर पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर आरोपियों के प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वहीं पुलिस के गांव में प्रवेश को रोके जाने और वाहनों की हवा निकालने की कोई घटना नहीं हुई। पुलिस ने अपनी सूझबूझ से आरोपियों को वहां से खदेड़ दिया और पीठासीन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
हरवीर सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी तेंदुआ
पिछोर में EVM तोडऩे वाले पर मामला दर्ज
ग्राम कछऊआ में मतदान के दौरान मतदान करने आये युवक केदार पुत्र गोकुल प्रसाद लोधी द्वारा ईव्हीएम मशीन तोडऩे के मामले में पुलिस ने पीठासीन अधिकारी बालकृष्ण जाटव की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 136 लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उक्त घटना ग्राम कछऊआ के शाप्रावि में स्थित मतदान क्र. 109 पर घटित हुआ था।
.png)