शिवपुरी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका की सुनवाई के बाद शहर की टूटी पड़ी सड़कों के दुरूस्तीकरण के आदेश के बाद नपा ने सड़कों के दुरूस्तीकरण के लिये 35 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिसमें एक थीम रोड का प्रस्ताव भी शामिल है।
जिसकी रिपोर्ट नरगपालिका 9 फरवरी को हाईकोर्ट के समक्ष रखेगी। वहीं पीडब्ल्यूडी ने अभी अपनी सड़कों का लगभग 50 करोड़ का प्रस्ताव शासन को पहुंचाया है।
विदित हो कि सीवर लाइन की खुदाई के चलते शहर का नक्शा बिगड़ गया है और सड़कें उखड़ चुकी हैं जिससे आये दिन सड़कों पर धूल और गड्ढे लोगों की मुसीबत का कारण बन चुके हैं।
इन समस्याओं को लेकर एड. विजय तिवारी ने माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी जिसका निराकरण करते हुए माननीय उच्च न्यायालय की युगल पीठ ने नगरपालिका को आदेश दिया था कि शहर की टूटी हुई सड़कों का शीघ्र दुरूस्तीकरण किया जाये तथा प्रत्येक माह की 9 तारीख को इस वावत उच्च न्यायालय में रिपोर्ट पेश की जाये।
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नगरपालिका ने अपने अधिपत्य की सड़कों के दुरूस्तीकरण के लिये 35 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है और इसकी रिपोर्ट नपा 9 फरवरी को उच्च न्यायालय के समक्ष पेश करेगी। वहीं पीडब्ल्यूडी ने भी लगभग 50 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
नगरपालिका ने अपने प्रस्ताव में 4 करोड़ से बनने वाली एक थीम रोड का प्रस्ताव भी शासन को भेजा है। जिसमें अग्रसेन चौराहे से अस्पताल चौराहा, अनाज मण्डी, भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा हंस बिल्डिंग होती हुई एबी रोड तक थीम रोड बनाने पर प्रस्ताव है।
जिसमें पुरातत्व विभाग से संबंधित चीजें लगाई जायेंगी, वहीं पेड़-पौधे भी लगाये जायेंगे। इन्हीं थीमों को लेकर सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।