अतिगरीब वर्ग ने प्रशासन से की शासकीय योजना पेंशन मंजूरी की मांग

शिवपुरी। शहर में अब अतिगरीब वर्ग के नेता मकबूल खां ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन के माध्यम से शासकीय योजना पेंशन मंजूरी की मांग की है ताकि इसका लाभ अतिगरीब वर्ग को भी मिल सके। इस ज्ञापन में मकबूल ने बताया कि 21 सूत्रीय कानूनों के तहत अति गरीबों को राहत राशि दी जा रही है 6-6 माह में 100,150,200,300 रूपये देते है। 

ऐसे में इस राशि से अतिगरीब परिवारों का खर्च नहीं चलता, ऐसे में इन हितग्राहियों को मिलने वाली राशि का ब्यौरा जिला प्रशासन संबंधित विभागों से लें और इनकी जांच कराऐं ताकि पात्र हितग्राहियों को शासन की पेंशन योजना का लाभ मिल सके । इसके बाद भी यदि अतिगरीब वर्ग की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आगामी 5 मार्च को अतिगरीब वर्ग की ओर से मकबूल स्वयं धरना प्रदर्शन करने का बाध्य होगा। यह चेतावनी भी मकबूल ने ज्ञापन में कलेक्टर को की है।