मप्र का आमबजट जनविरोधी: आप

शिवपुरी। मप्र विधानसभा में वित्त मंत्री जयंत मलैया द्वारा पेश किया गया आम बजट जनविरोधी है इसकी निंदा आम आदमी पार्टी शिवपुरी ने की है। आम आदमी पार्टी कार्यालय से जारी प्रेस बयान में कहा गया कि प्रदेश सरकार ने आमजन के साथ भेदभावपूर्ण बजट पेश किया जिसमें अब मकान बनाने वाली सामग्री रेत-गिट्टी निर्माण सामग्री को महंगा कर दिया है तो वहीं फोटो एलबम, कार्बन पेपर कॉपी, ऑटो वाहन,सूखा चावल और आटे पर 4 प्रतिश वैट बढ़ा दिया है इसके अलावा एबिएशन और गैस पर 4 प्रतिशत वैट बढ़ाने से यह आम जनजीवन पर कुठाराघात के समान है। आप पार्टी के सचिव अशोक कुमार सक्सैना, वकार रोहिला, एड.पीयूष शर्मा, भूपेन्द्र विकल, राजेन्द्र सिंह बापू, चरण सिंह सदर आदि ने इस आम बजट की निंदा की और इसे जनविरोधी करार दिया। आप पार्टी ने कहा कि हाथी दां की चूडिय़ां, शू पॅालिश, डाईपर, बैटरी, खिलौने, साईकिल, रेजर, ब्लड, कलौंजी का तेल, इंडेक्शन चूल्हे पर वैट घटाना इन्हें सस्ता करना यह जन सामान्य से भेदभाव है ऐसे में यह बजट खोखला और प्रदेशहित में कतई नहीं है।