शिवपुरी। शहर के रेलवे स्टेशन पर आज सुबह अचानक से मजिस्ट्रयल टीम ने प्लेटफार्म टिकिट सहित रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की चैंकिग शुरू कर दी।
इस दौरान चैंकिग टीम ने न केवल यात्रियों को बिना टिकिट के पकड़ा बल्कि कई के खिलाफ जुर्माना भी किया। अचानक से हुई इस कार्रवाई से यात्रियों में दहशत की स्थिति दिखाई दी और लोग स्टेशन परिसर से भागते हुए दिखाई दिए।