शिवपुरी। स्कूल में पदस्थ शिक्षिका कविता मुढैय़ा ने अपनी साथी शिक्षिका दुर्गा वर्मा से अभ्रदता करते हुए उनकी चोटी पकड़कर सिर दीवार में दे मारा और इसके बाद लात-घूसों से जमकर मारपीट कर दी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और रसोईयों ने महिला शिक्षिका को बचाया, गंभीर हालत में पीडि़त शिक्षिका को पहले बदरवास के अस्पताल बाद में नाजुक हालत को देखते हुए शिक्षिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां उसका उपचार जारी है। बताया जाता है कि स्कूल आनेे-जाने को लेकर दोनो के बीच कई महिनो से विवाद चला आ रहा था। जिसके चलते कविता को कुछ दिनो पूूर्व अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय बारईखेड़ा अटैच कर दिया था लेकिन कविता ने अधिकारियों के इस आदेश को भी नही माना।