शिवपुरी। पिछोर क्षेत्र के ग्राम टोडा पिछोर के ग्रामीणों ने एसपी छारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि युवक पुष्पेन्द्र सिंह पर एक महिला ने छेड़छाड़ और हरिजन एक्ट का झूठा मामला दर्ज करा दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्व. भैयालाल पुत्र परमाल जाटव ने कृषि भूमि सर्वे नं. 180 की वसियत पुष्पेन्द्र सिंह के नाम की थी। स्व. भैयालाल की मौत के बाद पुष्पेन्द्र सिंह ने तहसील में नामांतरण के लिये आवेदन किया।
स्व. भैयालाल के परिवार की महिला हरगोविंद जाटव की पत्नी ने नामांतरण का विरोध करते हुए आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि वह जब तक नामांतरण नहीं होने देगी तब तक उसे पैसे नहीं मिल जायेंगे। पैसे न देने पर उक्त महिला ने पुष्पेन्द्र सिंह पर झूठा मामला दर्ज करा दिया। एसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।