शिवपुरी। नरवर के बड़े कारोबारी व कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष संदीप माहेश्वरी के प्रतिष्ठान व गोदामों पर मंगलवार को दोपहर ग्वालियर से आई इनकम टैक्स व सेल टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई देर रात तक जारी थी। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि संदीप का नाम नगर के बड़े कारोबारियों में आता है और दोनो विभागों के पास यह पु ता खबर थी कि संदीप बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स व सेल टैक्स की चोरी कर रहा है। इन्ही शिकायतों के चलते आज यह कार्रवाई हुई है। देर रात तक हो रही कार्रवाई के कारण अभी तक दोनो विभागों की टीम ने कितना टैक्स चोरी के रूप में व्यापारी पर निकाला है यह बाद में ही पता चल पाएगा।