कलेक्टर साहब, हमें स्वाइन फ्लू से बचा लो

शिवपुरी। तीन दिवस पूर्व कमलागंज चीलौद में रहने वाली प्रेमलता राठौर की स्वाइन फ्लू से मौत के बद उनके पुत्रों व रिश्तेदारों ने इस भयानक बीमारी से बचाव के लिये कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से मिलने के लिये पहुंचे, लेकिन वह कलेक्टर से नहीं मिल सके। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य महकमे पर असुनवाई का आरोप लगाया है।

मृतिका प्रेमलता राठौर के पुत्र जुगल, सोनू और रवि राठौर के अलावा उनके रिश्तेदार एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका कहना था कि वह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत खराब हो रही है जिससे उन्हें स्वाइन लू होने की आशंका है।

ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य महकमा उनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कर रहा है। हालांकि पत्रकारों से स्वास्थ्य प्रशासन ने कहा कि मृतिका के घर वालों के सै पल स्वाइन लू की जांच के लिये दे दिये गये हैं जबकि ऐसा नहीं किया गया है।

इस शिकायत को वह कलेक्टर के समक्ष रखना चाहते थे, लेकिन कलेक्टर राजीवंचद दुबे से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। उनका आरोप था कि उन्हें सिर्फ एक-एक गोलियां ही दीं गई हैं।